विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

प. बंगाल : डंपर ने एंबुलेंस में टक्कर मारी, परिवार के 3 लोग सहित 4 मरे

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने सामने से आ रही एक एंबुलेंस में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई. 

प. बंगाल : डंपर ने एंबुलेंस में टक्कर मारी, परिवार के 3 लोग सहित 4 मरे
हादसे के वक्त एंबुलेंस में छह लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई (प्रतीकात्मक चित्र)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने सामने से आ रही एक एंबुलेंस में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई. 

नरूर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा बादशाही मार्ग पर ननूर के पास दोपहर बाद लगभग तीन बजे हुआ. इसमें बर्दवान जिले के मंतेश्वर इलाके में रहने वाले बप्पा मंडल (38), उसकी पत्नी मानसी और उनके 15 साल के बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस में एक परिवार नवजात बच्ची के साथ बीरभूम जिले में बर्धवान से मुरारई जा रहा था. सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस में सामने से टक्कर मार दी. 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर की भी मौत हो गई. ट्रक का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

 ( इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com