विज्ञापन
Story ProgressBack

दिल्ली में पहले ही दिन नए कानून से 300 नई FIR

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक आंकड़ों की घोषणा नहीं की है जिससे पता चल पाए कि कानून बदलने के पहले दिन कितनी एफआईआर दर्ज हुई हैं.

Read Time: 3 mins
दिल्ली में पहले ही दिन नए कानून से 300 नई FIR
सोमवार से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू किए जा चुके हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सोमवार की सुबह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत दर्ज की गई एक दर्जन से ज़्यादा FIR में एक गोलीबारी की घटना और एक जानलेवा दुर्घटना शामिल है. सूत्रों ने बताया कि आधी रात से दोपहर तक पुलिस ने नए कानूनों के तहत 100 से ज़्यादा FIR दर्ज की गई हैं.

हालांकि, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक आंकड़ों की घोषणा नहीं की है जिससे पता चल पाए कि कानून बदलने के पहले दिन कितनी एफआईआर दर्ज हुई हैं. हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा 300 है जिसमें ई-एफआईआर भी शामिल हैं. कई उच्च अधिकारियों ने कंफर्म किया है कि एफआईआर दर्ज करने के मामले में यह सामान्य प्रक्रिया है. गोलीबारी की घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि जानलेवा दुर्घटना निहाल विहार इलाके में हुई थी.

सूत्रों ने बताया कि कमला मार्केट थाने में तड़के एक रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ अतिक्रमण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने इसे रद्द करने के लिए अदालत का रुख किया. पहले ऐसा भी सामने आ रहा था कि बीएनएस के तहत दर्ज की गई यह पहली एफआईआर है लेकिन पुलिस ने इसे गलत करार दिया. संवाददाताओं से बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि बीएनएस के तहत पहला मामला ग्वालियर में दर्ज हुआ था. 

उन्होंने कहा, "कमला मार्केट थाने में दर्ज मामला नए कानूनों के तहत दिल्ली में दर्ज पहला मामला था. पहले के कानून में भी इस अपराध के लिए प्रावधान थे. यह कोई नया प्रावधान नहीं है. पुलिस ने इस प्रावधान का इस्तेमाल मामले की समीक्षा करने के लिए किया और मामले को खारिज कर दिया."

ग्वालियर में दर्ज हुआ थी पहली एफआईआर

  • भारतीय न्याय संहिता के तहत ग्वालियर पुलिस ने रात के 12 बजकर 10 मिनट पर यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक की चोरी होने की एफआईआर दर्ज की थी. इस बाइक की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये है. 
  • वहीं भोपाल में रात के 12 बजकर 16 मिनट पर सेक्शन 296 के तहत दर्ज हुआ था. इसके बाद दूसरा मामला रात को 12 बजकर 20 मिनट पर हमला और जबरन वसूली का दर्ज किया गया था. इसके बाद तीसरा मामला 12 बजकर 22 मिनट पर पब्लिक प्लेस में दो व्यक्तियों द्वारा हंगामा करने को लेकर दर्ज किया गया था. 
  • छत्तीसगढ़ में पहला मामला रात को 12 बजकर 30 मिनट पर सेक्शन 296 और 351(2) के तहत एक ट्रैक्टर सेल्समेन द्वारा दर्ज कराया गया था. उसने आरोप लगाया कि उसे डराया धमकाया गया है. 
  • मुंबई में पहली एफआईआर रात को 2 बजकर 28 मिनट पर एक फूड वेंडर द्वारा दर्ज की गई थी जो साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया और उसने अपने 73 हजार रुपये गंवा दिए. 
  • गुजरात पुलिस ने पहली एफआईआर सुबह 1 बजे एक मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ दर्ज की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
LG मानहानि मामला : अदालत ने मेधा पाटकर को पांच महीने जेल की सजा सुनाई
दिल्ली में पहले ही दिन नए कानून से 300 नई FIR
Parliament Session : PM मोदी ने हाथरस के सत्संग में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Next Article
Parliament Session : PM मोदी ने हाथरस के सत्संग में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;