विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

दिल्ली कार दुर्घटना में 3 साल की लड़की की मौत, वायुसेना अधिकारी का बेटा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कार सवार 20 वर्षीय समर मलिक हिरासत में है और वाहन को जब्त कर लिया गया है.

दिल्ली कार दुर्घटना में 3 साल की लड़की की मौत, वायुसेना अधिकारी का बेटा गिरफ्तार
मामले की जांच में जुटी पुलिस

एक 20 वर्षीय व्यक्ति की गाड़ी से टक्कर के बाद साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कल एक 20 वर्षीय व्यक्ति समर मलिक को हिरासत में लिया. जो कि भारतीय वायु सेना अधिकारी का बेटा है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि चालक हिरासत में है और साथ ही उसके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत के आधार पर ग्रुप कैप्टन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को 26 फरवरी को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर आरएमएल अस्पताल से साढ़े तीन साल की बच्ची के दुर्घटनाग्रस्त होने की शिकायत मिली थी, जिसे मृत घोषित कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने कहा, "मां की शिकायत पर आईपीसी की धारा 279/304ए के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी."

पुलिस ने कहा, "आरोपी चालक समर घायल लड़की को उसके परिवार के साथ दिल्ली कैंट अस्पताल और डीडीयू अस्पताल ले गया और फिर पीड़िता को मृत घोषित करने से पहले आरएमएल अस्पताल ले गया." फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की जांच चल रही है, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो जवान भी जख्मी

ये भी पढ़ें : TMC का आधिकारिक Twitter अकाउंट हुआ हैक, नाम के साथ लोगो भी बदला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com