तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. हैकर ने नाम के अलावा लोगो भी बदल दिया है. हैकर ने अकाउंट का नाम 'युगा लैब' कर दिया है. नाम और लोगो के साथ-साथ अकाउंट का डिस्प्ले फोटो भी बदल दी है. अब अकाउंट का लोगो 'Y'(वाई) आकार का और काले रंग में दिखाई दे रहा है. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी इस समस्या का निदान करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के साथ संपर्क में है. ब्रायन ने कहा, "अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर खाते से छेड़छाड़ की गई है. हम ट्विटर के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, जो इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने हमें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है."
यह पहला मौका नहीं है, जब किसी पार्टी या शख्सियत का ट्विटर हैंडल हैक हुआ है. पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं