विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2022

यूपी: फिरोजाबाद में दुकान और मकान में आग लगी, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

आग ने दुकान के ऊपर बने मकान में एक ही परिवार के 9 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिरोजाबाद:

उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद जिले में आने वाले पाढ़म के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में मंगलवार देर शाम आग लग गयी. हादसे में 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया, “आग ने दुकान के ऊपर बने मकान में एक ही परिवार के 9 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

जसराना थाने क्षेत्र में स्थित यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर की थी. एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है. आग पर काबू पाने के लिए आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से अग्निशमन की 18 गाड़ियों को लगाया गया था. इसके अतिरिक्त 12 थानों की पुलिस भी बचाव कार्य में लगी थी. उन्होंने बताया कि करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह के अनुसार, आग लगने की घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई और आग ने दुकान के ऊपर बने दुकानदार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. बचाव अभियान अब भी जारी है और यह देखा जा रहा है कि मकान में कोई और तो फंसा नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान और उसके ऊपर बने घर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:-

MP: बैतूल रेलवे स्टेशन से आगे आउटर पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, 2 बोगियां जलकर राख

24 घंटे बाद भी जल रहा चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस मार्केट, अब तक 150 दुकानें राख

दिल्ली: फुटवियर फैक्टरी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com