विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 276 उम्मीदवारों ने बदल ली पार्टी : ADR रिपोर्ट

नेशनल इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 276 उम्मीदवारों और 85 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 276 उम्मीदवारों ने बदल ली पार्टी : ADR रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

चुनाव निगरानी संस्था एडीआर ने मंगलवार को कहा कि पांच राज्यों में 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी बदलने वाले 276 उम्मीदवारों में से अन्य राजनीतिक दलों के लिए 27 प्रतिशत ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) और 13 प्रतिशत ने कांग्रेस (Congress) छोड़ दी.‘नेशनल इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (ADR) ने उन 276 उम्मीदवारों और 85 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया, जिन्होंने 2017 से 2022 के दौरान पार्टियां बदलीं और इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुआ विधानसभा चुनाव लड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों के दौरान (75 उम्मीदवार) 27 फीसदी बसपा को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए, जबकि (37 उम्मीदवारों) 13 फीसदी ने कांग्रेस छोड़ दी.

वर्ष 2022 के चुनावों में, 276 उम्मीदवारों में से 54 (20 प्रतिशत) समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुए. इसके बाद 35 उम्मीदवार (13 प्रतिशत) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए और 31 उम्मीदवार (11 प्रतिशत) बसपा में शामिल हुए.

सबसे अधिक 27 विधायकों (32 प्रतिशत) ने भाजपा छोड़ दी, जबकि 24 विधायकों (28 प्रतिशत) ने हाल में हुए चुनाव को लड़ने के लिए कांग्रेस छोड़ दी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 85 में से 32 (38 प्रतिशत) विधायक भाजपा में शामिल हो गए, उसके बाद 19 (22 प्रतिशत) विधायक सपा में शामिल हो गए और 9 (11 प्रतिशत) विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com