
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 93.5 लाख के पार पहुंच गए हैं. पहले ही तुलना में रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या में कमी देखने को मिली है. इस बीच, भारत में कोरोना टेस्टिंग का स्तर एक लाख टेस्ट प्रति 10 दस लाख आबादी के पार पहुंच गया है. सीधे शब्दों में समझें तो देश की 10 प्रतिशत आबादी का कोरोना टेस्ट हो चुका है. देश में अब तक कुल 13,82,20,354 (13.82 करोड़) टेस्ट हुए हैं. 1,00,159.7 टेस्ट प्रति 10 लाख आबादी टेस्ट हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, प्रति 10 लाख आबादी के हिसाब से देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग राजधानी दिल्ली में है, जबकि सबसे कम टेस्टिंग नागालैंड में हुई है. दिल्ली हर दस लाख की आबादी पर टेस्ट की संख्या के मामले में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है.
टॉप 5 राज्य/UT टेस्टिंग प्रति 10 लाख आबादी
शीर्ष पांच राज्य जहां प्रति दस लाख आबादी पर सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है यानी वह राज्य जहां राष्ट्रीय औसत से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है, उनमें दिल्ली (3,30,201) पहले पायदान पर है. दूसरे पर लद्दाख (2,41,355), तीसरे पर गोवा (2,37,626), चौथे पर अंडमान निकोबार (2,02,033 5) और पांचवें में आंध्र प्रदेश (1,77,627) है.

23 राज्यों में हो रही राष्ट्रीय औसत से ज्यादा टेस्टिंग
देश में कुल 23 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रति दस लाख आबादी पर होने वाले टेस्ट की संख्या राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है जबकि 13 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रति दस लाख आबादी पर होने वाले टेस्ट की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं