पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक इमारत गिरने से हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई. उसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति की भी इस हादसे में मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की पहचान दृष्टि वर्मा के रूप में हुई है, वह हिमाचल प्रदेश के ठियोग की रहने वाली थीं. दृष्टि को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मलबे में कम से कम 5 लोग फंसे बताए जा रहे हैं. भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (एनडीआरएफ) की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं. प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि इमारत, जिसमें एक जिम भी था, बगल के प्लॉट में खुदाई के कारण ढह गई.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह शामिल है. इनके खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता के सेक्शन 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर इरादतन हत्या के लिए सजा का प्रावधान करती है.
-Sohana Building Collapse Update-
— DC Mohali (@dcmohali) December 21, 2024
Rescue Operation Continues;
District Admin Sets Up Control Room +91 172-2219506,
Civil Hospital Mohali, Fortis, Max and Sohana Hospital put on alert pic.twitter.com/UjRsI4G0Zh
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फोन पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. एक्स पर एक पोस्ट में मान ने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं."
आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कहा, "हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं".
अधिकारियों ने एक हेल्पलाइन नंबर 0172-2219506 भी जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं