बीस अतिरिक्त न्यायाधीश पदोन्नत, देश के चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश बने

अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति दो साल की अवधि के लिये होती है, जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश अथवा स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति दी जाती है. 

बीस अतिरिक्त न्यायाधीश पदोन्नत, देश के चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश बने

अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति दो साल की अवधि के लिये होती है. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली :

विभिन्न उच्च न्यायालयों के 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को देश के चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया है. इनमें से दस अतिरिक्त न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के और एक अतिरिक्त न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय के हैं. कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा है कि पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को मद्रास उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. बम्बई उच्च न्यायालय के चार अतिरिक्त न्यायाधीशों को भी न्यायाधीश बनाया गया है. 

मंत्रालय ने कहा है कि इसी प्रकार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के दस तथा दिल्ली दिल्ली उच्च न्यायालय के एक अतिरिक्त न्यायाधीश को उनकी संबंधित अदालतों में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नति दी गई है. 

अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति दो साल की अवधि के लिये होती है, जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश अथवा स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति दी जाती है. 

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* Vijay Mallya Case: भगोड़े विजय माल्या की संपत्तियां होंगी जब्त, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी ये याचिका
* RSS ने 5 मार्च को टाला रूट मार्च, अब 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
* 'आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जमानत निरस्त करने की मांग वाली अर्जी खारिज



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)