दिल्ली से आ रही ट्रेन के 2 डिब्बे बिहार में पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार, दुर्घटना पश्चिम चंपारण जिले (West Champaran district) में दोपहर करीब तीन बजे हुई.

दिल्ली से आ रही ट्रेन के 2 डिब्बे बिहार में पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

पटना:

दिल्ली से आ रही एक ट्रेन के दो डिब्बे शनिवार को बिहार (Bihar) में पटरी से उतर गए, शुक्र ये रहा कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार, दुर्घटना पश्चिम चंपारण जिले (West Champaran district) में दोपहर करीब तीन बजे हुई.

सीपीआरओ ने कहा, "कटिहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के दो स्लीपर क्लास के डिब्बे हरिनगर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया. किसी को कोई चोट नहीं आई."उन्होंने कहा कि यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसी के साथ सीपीआरओ ने कहा, "यातायात प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि ट्रेनें खंड की अन्य लाइनों के माध्यम से चल रही थीं."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पराली के मुद्दे पर पंजाब का प्रस्‍ताव केंद्र ने किया खारिज, भगवंत मान का नई योजना का किया ऐलान



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)