COVID-19 के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों के कारण इटली में फंसे भारतीय जहाज के चालक दल के 168 सदस्य को लेकर एक चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह गोवा हवाईअड्डे पर पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इटली मे फंसे हुए मेसर्स कोस्टा क्रूज कंपनी के साथ काम करने वाले 414 गोवावासियों को वापस लाने के लिए पिछले सप्ताह अपनी मंजूरी दी थी. राज्य हवाई्अड्डा प्रशासन ने ट्वीट किया, ‘गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 168 नाविकों को घर वापस लाने वाला पहला विमान उतरा. सामाजिक दूरी के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए हैंड सैनिटाइजेशन और यात्रियों की जांच प्रक्रिया पूरी की गई.'
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए यात्रियों के नमूने एकत्र किए गए. उन्होंन कहा, ‘अगर किसी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसे COVID-19 सुविधा वाले अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.' साइमन एसोसिएशन ऑफ गोवा के संस्थापक अध्यक्ष डिक्सन वाज ने कहा कि सभी 168 यात्रियों को घर भेजने से पहले 14 दिनों के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मेसर्स कोस्टा क्रूज कंपनी के साथ काम करने वाले अन्य लोगों को वापस लाने के लिए आज दो और विमान आने की उम्मीद है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं