विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

अमृत भारत योजना के तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा आधुनिकीकरण : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के दौरान पुराने रेलवे स्टेशनों की विरासत को संरक्षित किया जाएगा. 

अमृत भारत योजना के तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा आधुनिकीकरण : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो)
ग्वालियर:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित देश के 1,300 रेलवे स्टेशनों का 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत पुनर्विकास और आधुनिकीकरण किया जा रहा है. वह ग्वालियर स्टेशन पर निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. रेल मंत्री ने कहा कि कुल 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण किया जा रहा है और इसके तहत ग्वालियर स्टेशन पर 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. ‘नैरोगेज' लाइन को ‘ब्रॉडगेज' में बदलने का काम तेजी से जारी है. 

उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) जल्द ही ग्वालियर और सुमावली के बीच ‘ब्रॉडगेज' कार्य का निरीक्षण करेंगे. 

उन्होंने कहा कि ग्वालियर स्टेशन पर काम वहां की समृद्ध विरासत को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 

वैष्णव ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर दो और प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. यह खूबसूरत डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 

मंत्री ने कहा कि पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के दौरान पुराने रेलवे स्टेशनों की विरासत को संरक्षित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :

* रघुराम राजन राजनीतिज्ञ बन गए हैं, किसी की ओर से कर रहे पीछे से वार : अश्विनी वैष्णव
* 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बनकर तैयार हुआ पहला डाकघर, अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन
* संचार साथी पोर्टल के जरिए 52 लाख फर्जी मोबाइल कनेक्शन को किया गया बंद: अश्विनी वैष्णव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल: सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 40 विद्यार्थियों को ‘निष्कासित’ किया
अमृत भारत योजना के तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा आधुनिकीकरण : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 
श्रीनगर में PM मोदी की मेगा रैली, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद BJP की कश्मीर में पैठ बनाने की कोशिश
Next Article
श्रीनगर में PM मोदी की मेगा रैली, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद BJP की कश्मीर में पैठ बनाने की कोशिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com