कांग्रेस (Congress) ने अपने सहयोगी द्रमुक के नेता ए. राजा (A Raja) की विवादित टिप्पणी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि वह इससे शत प्रतिशत असहमत है. पार्टी की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने यह भी कहा कि नेताओं को संयमित होकर बात करनी चाहिए. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद ए. राजा ने कहा है कि भारत कभी एक राष्ट्र नहीं रहा, बल्कि यह एक उपमहाद्वीप है, जहां विभिन्न प्रथाएं और परंपराएं हैं.
राजा एक वीडियो में पार्टी द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें वह कथित रूप से कहते हैं, “भारत एक राष्ट्र नहीं है. इस बात को अच्छे से समझ लें. भारत कभी एक राष्ट्र नहीं रहा. एक राष्ट्र एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति को दर्शाता है और ऐसी विशेषताएं ही एक राष्ट्र का निर्माण करती हैं.”
सुप्रिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उनकी बात से शत प्रतिशत असहमत हूं. मैं ऐसे वक्तव्य की पूरी तरह निंदा करती हूं.''
संयमित होकर बात करनी चाहिए : सुप्रिया श्रीनेत
राजा के रामायण और भगवान राम के बारे में कुछ टिप्पणियां करने पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि राम सबके हैं, राम हम सबमें हैं. जिस राम को इमाम-ए-हिंद कहा गया है, वो संप्रदायों, धर्म और जाति से ऊपर हैं. राम जीवन जीने का आदर्श हैं, राम मर्यादा हैं, राम नैतिकता हैं, राम प्रेम हैं.''
उनका कहना था, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को संयमित होकर बात करनी चाहिए.''
ये भी पढ़ें :
* "ब्योरा छिपाने के लिए बैंक को बना रहे ढाल..." : इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर SBI के समय मांगने पर कांग्रेस
* कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया मनी लॉन्ड्रिंग केस
* चुनाव आएंगे-जाएंगे, लेकिन बंगाल में TMC ही बरकरार रहेगी : CM ममता बनर्जी