पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीएमसी नेताओं पर कार्रवाई और कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की घटनाओं के बीच ममता ने कहा, "चुनाव आएंगे और जाएंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal)में तृणमूल कांग्रेस अपना दबदबा बनाए रखेगी."
ममता बनर्जी ने सोमवार को पूर्वी मेदिनीपुर में एक कार्यक्रम में ये बातें कही. उन्होंने बंगाल की जनता को आश्वासन दिया कि चुनावी नतीजों की परवाह किए बिना तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ता पर अपनी स्थिति बनाए रखेगी. ममता ने पार्टी के लचीलेपन को रेखांकित करते हुए कहा कि वोटों में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में टिकी रहेगी.
तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में 10 मार्च को करेगी रैली, ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
ममता बनर्जी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, "चुनाव के समय दिल्ली से कुछ लोग आते हैं, लेकिन साल के बाकी दिनों में वे नजर नहीं आते. वे तब भी नहीं आते, जब यहां किसी की मौत हो जाती है."
इस बीच, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए दिग्गज नेता तापस रॉय ने रविवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
इससे पहले बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामित लोकप्रिय भोजपुरी गायक पवन सिंह ने भी टिकट वापस कर दिया है. पवन सिंह ने X पर लिखा, "मुझे नॉमिनेट करने के लिए बीजेपी को दिल से धन्यवाद. पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार बनाया. लेकिन किसी कारण से मैं इस सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा."
बीजेपी अगर सत्ता में लौटी तो 2,000 रुपए का हो सकता है गैस सिलेंडर: ममता बनर्जी
दरअसल, आसनसोल से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बंगाल में विवाद शुरू हो गया था. तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने उनके गाने के कई हिस्से उठाए. सागरिका घोष ने 'हम हसीना बंगाल के' गाने के साथ सवाल सामने रखा. सागरिका ही नहीं अलग-अलग हलकों में भी आलोचना की आंधी चल पड़ी. इसके बाद ही पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं