विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2015

पंजाब : नकदी ले जा रहे वाहन से 1.34 करोड़ रुपये लूटे

पंजाब :  नकदी ले जा रहे वाहन से 1.34 करोड़ रुपये लूटे
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़:

पंजाब में मोहाली शहर के पास के गांव से सोमवार को अज्ञात लोगों ने नकदी ले जा रहे निजी बैंक वैन से 1.34 करोड़ रुपये लूट लिए। यह गांव मोहाली से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लुटेरों ने दिनदहाड़े सानेटा गांव में ऐक्सिस बैंक के कैश वैन का रास्ता रोक लिया।

उन्होंने सुरक्षाकर्मी को दबोच कर वैन को अपने कब्जे में ले लिया।  वैन को बाद में दुराली गांव से कुछ किलोमीटर दूर लावारिस पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, नकदी लूट, ऐक्सिस बैंक, Punjab, Cash Loot, Axis Bank, Cash Van
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com