विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2013

नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गईं जकिया जाफरी

नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गईं जकिया जाफरी
नई दिल्ली: 2002 के गुजरात दंगों की पीड़ित ज़ाकिया जाफ़री सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विरोध याचिका दायर कर दी है। 24 अप्रैल से इस मामले में प्रतिदिन सुनवाई होगी।

एसआईटी ने इस मामले में नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों को क्लीनचिट दे दी है। इसके ख़िलाफ़ ज़ाकिया याचिका दायर कर सकती है। 2009 में उच्चतम न्यायलय ने विशेष जांच टीम यानि एसआईटी को इस मामले की जांच सौंपी थी।

इसके बाद एसआईटी ने कोर्ट को इस केस को बंद करने की सलाह दी थी। इसके बाद मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट ने ज़ाकिया को याचिका दायर करने के लिए आठ हफ्तों का वक्त दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के उस फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया कि अगर याचिका दायर करने में देरी हुई तो ज़ाकिया का इस  केस में याचिका करने का अधिकार ख़त्म हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात दंगा, जकिया जाफरी, Narendra Modi, Gujarat Riots, Zakia Jafri