विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2011

बेटों को भूमि आवंटित कर गलती की : येदियुरप्पा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
येदियुरप्पा ने स्वीकार किया कि अपने बेटों को भूमि आवंटित कराके उन्होंने गलती की है लेकिन इस बात से इनकार किया कि ऐसा करना अनैतिक या अवैध था।
New Delhi: परिवार के लोगों को भूमि आवंटन मामले में आलोचना का शिकार बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अपने बेटों को भूमि आवंटित कराके उन्होंने गलती की है लेकिन इस बात से इनकार किया कि ऐसा करना अनैतिक या अवैध था। येदियुरप्पा ने कहा, आप किसी को भी भूमि आवंटित कर सकते हैं। मेरी गलती यह थी कि मैंने अपने बेटों को आवंटित की। अगर अदालत फैसला करती है तो उसे वह भूमि वापस लेने दीजिए। पद पर बने रहने के लिए भाजपा आलाकमान को किन्हीं कारणों से बाध्य करने में सफल होने वाले येदियुरप्पा पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी की इस बात से सहमत नहीं हैं कि उन्होंने बेटों को भूमि आवंटित करके अनैतिक काम किया है लेकिन अवैध नहीं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, मैं गडकरी से बात करूंगा। उन्हें गलतफहमी हुई होगी। किसी ने उन्हें गुमराह किया होगा। अपने विरूद्ध अभियोजन चलाने की अनुमति दिए जाने के लिए उन्होंने राज्य के राज्यपाल एचआर भारद्वाज की तीखी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया, उन्होंने राजभवन को एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में बदल दिया है। मैं राज्यपाल साहब से पूछना चाहता हूं, आखिर आप का इरादा क्या है। उन्होंने कहा, बहरहाल, मैं अदालत में अभियोजन का सामना करूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
येदियुरप्पा, जमीन, आवंटन, बेटा, Yeddiurappa, Land, Son