विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

यशवंत सिन्हा पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर, राकेश टिकैत समेत अन्य नेताओं से की मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने आज (मंगलवार) दोपहर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच किसानों का हालचाल जाना.

यशवंत सिन्हा पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर, राकेश टिकैत समेत अन्य नेताओं से की मुलाकात
यशवंत सिन्हा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया.
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने आज (मंगलवार) दोपहर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच किसानों का हालचाल जाना. सिन्हा ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) व युद्धवीर सिंह समेत अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि राष्ट्रीय मोर्चा का किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन है. इस मोर्चे को वह भविष्य में और सशक्त कर किसानों के आंदोलन के साथ खड़े रहेंगे व उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) व राष्ट्रीय मोर्चा का समर्थन हमेशा उनको मिलता रहेगा.

यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय मोर्चा की बैठक में किसानों के मुद्दों पर सड़क पर उतरने का भी फैसला लिया जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि उनका आंदोलन गैर-राजनीतिक है. वह सभी समर्थन करने वालों का स्वागत करते हैं लेकिन वह किसी भी राजनीतिक दल का मंच सांझा नहीं करेंगे और न ही अपने मंच पर किसी भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व कराएंगे. विपक्ष को भी अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करना चाहिए.

किसान आंदोलन पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- किसानों के साथ धोखा हुआ

VIDEO: आज लोग किसान विरोधी बीजेपी को छूना भी पसंद नहीं कर रहे : हरीश रावत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com