विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2021

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 5% के पार पहुंचा, 3 माह में सबसे ज्यादा

Delhi Corona Cases :पिछले चौबीस घंटों में 3548 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हुई है. 1 दिसंबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5% के पार हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54% रहा, 1 दिसंबर को 6.85% था.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 5% के पार पहुंचा, 3 माह में सबसे ज्यादा
Delhi Corona Cases : राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़े हैं
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर यानि पॉजिटिविटी रेट भी 5 फ़ीसदी के पार पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे का पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. 1 दिसंबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5% के पार हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54% रहा, 1 दिसंबर को 6.85% था. पिछले चौबीस घंटों में 3548 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस का रोज का आंकड़ा एक लाख के पार जा चुका है, जिसने 16  सितंबर 2020 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

रिकवरी रेट 96.22% तक पहुंच गया है और एक्टिव मरीज़ का अनुपात 2.14% पर पहुंच गया है. डेथ रेट- 1.63% हो गया है. पॉजिटिविटी रेट 5.54% है. पिछले 24 घंटे में 3548 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामले 6,79,962 तक हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज 2936 रहे हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीज 6,54,277 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 15 मौत हुई है. अब तक कुल मौत 11,096 हुई हैं. एक्टिव मामले 14,589 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 64,003 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 1,49,71,759 टेस्ट हुए हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान नए COVID-19 केसों का आंकड़ा पहली बार एक लाख का आंकड़ा पार कर गया. देशभर में पिछले 24 घंटे में 1,03,558 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 478 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. इससे पहले, देश में सबसे ज़्यादा नए कोरोनावायरस केस 17 सितंबर, 2020 की सुबह (पिछले 24 घंटे में) सामने आए थे, जब कुल 97,894 मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज़ से लगभग साढ़े छह महीने बाद कोरोना के आतंक ने भारत में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 25 लाख पार कर 1,25,89,067 हो गया है. इसी अवधि में 478 लोगों की वायरस की वजह से मौत भी हुई है, सो, देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वक्त कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज़ों की तादाद सात लाख के पार पहुंच चुकी है, और कुल आंकड़ा 7,41,830 है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com