यह ख़बर 18 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विकीलीक्स खुलासे पर हंगामा, पीएम देंगे बयान

खास बातें

  • वोट के बदले नोट घोटाले में विकिलीक्स के ताजा खुलासे को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा शुक्रवार को भी जारी रहा।
नई दिल्ली:

साल 2008 में विश्वासमत के समय सांसदों के वोट के बदले नोट घोटाले में विकिलीक्स के ताजा खुलासे को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा शुक्रवार को भी जारी रहा हालांकि सरकार ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से संसद में ही बयान दिए जाने का ऐलान किया। इस बीच, दोनों सदनों पर विकीलीक्स का मुद्दा छाया रहा और बैठक शुरू होते ही भाजपा के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों और वाम दलों के सदस्यों ने कार्यवाही बाधित की। भारी हंगामे के चलते लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए जबकि राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। निचले सदन ने हंगामे के बीच ही शहरी विकास मंत्री कमलनाथ द्वारा पेश दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विधि विशेष उपबंध विधेयक को बिना चर्चा के अपनी मंजूरी दे दी। उसके बाद संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री विकिलीक्स खुलासे से उठे विवाद पर दोपहर दो बजे सदन में बयान देंगे। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि सरकार के इस आश्वासन के बाद वे सदन का कामकाज चलने दें क्योंकि दिन बहुत कम हैं और काफी विधायी काम बचा है। उधर, राज्यसभा में बैठक शुरू होते ही विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के बाहर बयान दे रहे हैं जबकि उन्हें सदन में आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com