विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2015

इंडिकेटरों में बदलाव को लेकर पश्चिम रेलवे ने जनता से मांगी राय

इंडिकेटरों में बदलाव को लेकर पश्चिम रेलवे ने जनता से मांगी राय
मुंबई: वर्तमान में पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर ट्रेन इंडिकेटर उन स्टेशनों के नाम प्रदर्शित करते हैं, जहां फास्ट ट्रेनें नहीं ठहरती हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा अब अपने उपनगरीय यात्रियों से इंडिकेटरों में बदलाव के मुद्दे पर उनकी राय और सुझाव मांगे गए है कि फास्ट लोकल ट्रेनों के न ठहरने वाले स्टेशनों के नामों को इंडिकेटरों पर प्रदर्शित करना जारी रखा जाए या इंडिकेटरों पर उन सभी स्टेशनों के नामों को प्रदर्शित किया जाए।

यह बदलाव यात्रियों से प्राप्त फीडबैक के पश्चात किया जाएगा। इस सम्बंध में राय और सुझाव wrtrainindicator@gmail.com पर मेल करके अथवा पश्चिम रेलवे के फेसबुक एकाउंट अर्थात www.facebook.com/WesternRly पर पोस्ट करके दिए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जब एक यात्री लोकल प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करता है, तो सर्वप्रथम उसकी नज़र जिस चीज पर जाती है और वह है ट्रेन इंडिकेटर। पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर प्रतिदिन लगभग 35 लाख यात्री अपनी यात्रा करते हैं तथा ट्रेन इंडिकेटर एक ऐसा माध्यम है, जो उनकी यात्रा के साथ-साथ उनके जीवन को भी सरल बनाता है। वर्तमान में बिना इंडिकेटर के एक भी प्लेटफॉर्म की कल्पना नहीं की जा सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिमी रेलवे, मुंबई, मुंबई रेलवे, ट्रेन इंडिकेटर, भारतीय रेलवे, Western Railway, Mumbai, Mumbai Railways, Train Indicators, Indian Railway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com