Assembly Election 2021 Voting Day Phase 1: असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम के लोगों के लिए अलग अलग ट्वीट कर मतदान प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने मतदाताओं के लिए बंगाली भाषा में भी ट्वीट किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील करते हुए लिखा कि मैं मतदाताओं से आग्रह करता हूं, रिकॉर्ड संख्या में अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें.
Read Also: विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच प. बंगाल की 30, असम की 47 सीटों पर वोटिंग, जानें-10 अहम बातें
অসমত প্ৰথম পৰ্যায়ৰ নিৰ্বাচন আৰম্ভ হৈছে। সকলো যোগ্য ভোটাৰক অভিলেখ সংখ্যাত ভোটদান কৰিবলৈ আহ্বান জনাইছো। মই যুৱ বন্ধু সকলক ভোটদান কৰিবলৈ বিশেষকৈ অনুৰোধ জনাইছো।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
इसी तरह प्रधानमंत्री ने असम के मतदाओं से खासतौर पर अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनें. उन्होंने अपने आग्रह में युवाओं से अपील की कि मैं अपने युवा दोस्तों से मतदान का आह्वाहन करता हूं.
The first phase of elections begin in Assam. Urging those eligible to vote in record numbers. I particularly call upon my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
Read Also: पहले चरण के मतदान के लिये तैयार बंगाल और असम, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की किस्मत का होगा फैसला
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जहां 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए मतदान जारी है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कई मंत्रियों, विपक्ष के शीर्ष नेताओं की किस्मत का होगा फैसला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं