विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

Weather Update : दिल्ली-NCR में आज फिर हो रही बारिश, हवा हुई साफ; अगले तीन दिनों तक इन 6 राज्यों में भी बारिश के आसार

रविवार को SAFAR के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक श्रेणी में 90 दर्ज की गई.

Weather Update : दिल्ली-NCR में आज फिर हो रही बारिश, हवा हुई साफ; अगले तीन दिनों तक इन 6 राज्यों में भी बारिश के आसार
बारिश से दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव
नई दिल्ली:

Weather Forecast Today: दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह भी बूंदा-बांदी का दौर जारी रहा. एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बता दें कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही  है. हालांकि, अचानक मौसम परिवर्तन से दिल्ली की हवा में काफी सुधार देखने को मिला है.

रविवार को वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक श्रेणी में 90 दर्ज की गई. वहीं शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 132 दर्ज किया गया था. रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे तक दिल्ली का तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 3.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा बह रही थी.

Weather Report: दिल्ली-NCR में रात से जारी है रिमझिम बारिश, कई इलाकों में जलजमाव, दिन में भी जलानी पड़ रही गाड़ियों की हेडलाइट

बता दें कि आईएमडी ने इस संबंध में आज सुबह पहले ही घोषणा कर दी थी कि एनसीआर में अगले दो घंटे में बारिश होगी. हिंडन ए. एफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा सहित अन्य इलाकों में आज सुबह बूंदा-बांदी देखके को मिली. आइएमडी ने बताया है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में 12, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 10 से 12 तक , ओडिशा और वेस्ट बंगाल में 11 से 12 जनवरी तक हल्की या तेज बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी तक सुबह में धुंध देखने को मिल सकता है. 

कड़ाके की सर्दी के बीच जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलिकॉप्टर सेवा हुई बाधित

दिल्ली में शनिवार को 22 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई जिससे करीब दो महीनों में शहर में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. शहर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा है.  वहीं शनिवार को हुई बारिश से राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है. सुबह 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी. वहीं सुबह सात बजे तक जयपुर का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था.  वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी. 
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com