विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

कड़ाके की सर्दी के बीच जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलिकॉप्टर सेवा हुई बाधित

बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. शोपियां में सड़कों पर खड़ीं गाड़ियां बर्फ के नीचे दब गई हैं.

कड़ाके की सर्दी के बीच जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी,  माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलिकॉप्टर सेवा हुई बाधित
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir) के कई इलाकों में शनिवार को भारी बर्फबारी (Snowfall) हुई. बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार बारिश और बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रभावित हुई हैं. साथ ही बैटरी कार भी नहीं चल पा रही है. श्रीनगर में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया. 

Weather Report: दिल्ली-NCR में रात से जारी है रिमझिम बारिश, कई इलाकों में जलजमाव, दिन में भी जलानी पड़ रही गाड़ियों की हेडलाइट

हालांकि, श्रद्धालु अभी भी माता के दर्शन के लिए अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं. कटरा की बर्फबारी का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि माता के मंदिर के आसपास पहाड़ों पर धुंध छाई हुई है. साथ ही हल्की बर्फबारी भी हो रही है.

शोपियां में सड़कों पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा है. सड़कों पर खड़ीं गाड़ियां बर्फ के नीचे दब गई हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: