Weather Forecast Today: मार्च महीने के आगाज से पहले ही दिल्ली में गर्मी ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह हल्की गर्मी के साथ पारा 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सुबह का स्वागत तेज धूप ने किया. मौसम विभाग के अनुसार दिन में मौसम साफ रहेगा. वहीं मौसम विभाग द्वारा कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार व्यक्त किए गए हैं. सुबह 6.15 के अनुमान के अनुसार मुजफ्फरनगर, देवबंद, नजीबाबाद, सहारनपुर और रुड़की के आसपास के इलाकों में हल्की या तेज बारिश के अनुमान हैं. मौसम के इस करवट की वजह उत्तर पश्चिम में आए विक्षोभ को बताया जा रहा है. इसके अलावा करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में भी बारिश की आशंका जताई गई है.
27-02-2021; 0615 IST Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Muzaffarnagar, Deoband, Nazibabad, Deoband, Saharanpur, Roorkee during the next 2 hours. pic.twitter.com/yetp6GKsBx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 27, 2021
दिल्ली में गर्मी ने दस्तक बुधवार को ही दे दी थी. बीते 15 साल में फरवरी महीने में बुधवार सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में पिछली बार सबसे अधिक तापमान 2006 में दर्ज किया गया जब पारा 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. साल 2009 से 2020 के बीच फरवरी के महीने में सबसे अधिक पारा 2017 में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2020 में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, 2019 में 28.1 और 2018 में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Read Also: सर्दियों में क्यों जरूर खाने चाहिए ये 7 फल? जानें इनके अद्भुत फायदे
दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो आज सुबह मुंबई में तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं आद्रता 80 फीसदी रही. चेन्नई में पारा 22.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा तो आद्रता 91 प्रतिशत रही. कोलकाता में तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो आद्रता 79 फीसदी रही. इसके अलावा पुणे और बेंगलुरु में तापमान क्रमश: 15.4 और 20 डिग्री दर्ज किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं