विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

NRC लाए तो फिर सड़क पर निकलेंगे, यहीं शाहीनबाग बना देंगे : बाराबंकी में बोले ओवैसी

ओवैसी ने कहा, हुकूमत अगर NRC, CAA का कानून लागू करती है, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.'

NRC लाए तो फिर सड़क पर निकलेंगे, यहीं शाहीनबाग बना देंगे : बाराबंकी में बोले ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की जंग में उतरने की तैयारी कर रहे एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार NRC का कानून लाती है तो हम दोबारा सड़क पर उतरेंगे. साथ ही कहा कि बारबंकी में ही हम 'शाहीनबाग' बना देंगे. ओवैसी ने अपने भाषण का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हुकूमत अगर NRC, CAA का कानून लागू करती है, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. हमारी मांग है कि हुकूमत ने जिस तरह से तीनों कृषि क़ानून को वापस लिया है उसी तरह CAA, NRC का क़ानून भी वापस ले.'

वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, 'भाजपा को बताना चाहेंगे कि जिस तरह से आपने तीन कृषि कानूनों को वापस लिया. हम आपसे मांग करते हैं कि CAA कानून को भी वापस लिया जाए क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है. संविधान में कहा गया है कि कोई भी कानून मजहब की बुनियाद पर नहीं बनाया जा सकता. लेकिन भाजपा ने मजहब की बुनियाद के पर बराबरी के हक के खिलाफ कानून बनाया है.'

'ससुराल जाने को तैयार, गोली मारनी है तो एक नहीं छह मारिए' : बाराबंकी में केस दर्ज होने पर बोले औवेसी

साथ ही उन्होंने कहा, 'अगर NRC और NPR का कानून बनाए जाएंगे तो हम दोबारा सड़क पर निकलेंगे. यहीं पर शाहीनबाग  बनेगा. किसानों ने भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह को सही पहचाना है. वो इनकी बातों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं.'

यूपी विधानसभा चुनावः असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा ऐलान, 100 सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव

इसके अलावा उन्होंने 'मुस्लिम वोटों' को लेकर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सबको मुस्लिमों के वोटों से मतलब है, उनकी मुद्दों से नहीं. अपनी रैली का एक अन्य वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मुसलमानों का वोट सबको चाहिए लेकिन मुसलमानों के मुद्दों पर कोई आवाज़ नहीं उठाना चाहता, जब हमने आवाज़ उठाई तो योगी आदित्यनाथ बाबा ने हमारे खिलाफ केस दर्ज कर दिया.'

"भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्‍ना जिम्‍मेदार थे, मुस्लिम नहीं": ओवैसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com