विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

हिजाब मामले पर कर्नाटक HC के फैसले को याचिकाकर्ता छात्राओं ने बताया 'अन्‍याय'

हाईकोर्ट ने मुस्लिम लड़कियों की उस रिट याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इन्‍होंने शिक्षण संस्‍थानों में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग की थी.

हिजाब मामले को लेकर कर्नाटकHC के फैसले पर याचिकाकर्ता छात्राओं ने निराशा जताई है

बेंगलरु:

हिजाब मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर याचिका दायर करने वाली पांच मुस्लिम छात्राओं ने निराशा जताई है. हाईकोर्ट ने फैसले में कहा है कि हिजाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है. HC की तीन-सदस्यीय खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा, "गणवेश (यूनिफॉर्म) पहनने से विद्यार्थी इनकार नहीं कर सकते." इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मुस्लिम लड़कियों की उस रिट याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इन्‍होंने शिक्षण संस्‍थानों में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग की थी. याचिका दायर करने वाली छात्राओं में से एक छात्रा, आलिया ने कहा, 'हम हिजाब चाहते हैं, इसके बिना हम कॉलेज नहीं जाएंगे.' उसने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है. हमें अपने मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि यह (हिजाब) हमारी अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्‍सा नहीं है लेकिन यह गलत है.हाईकोर्ट ने इस बात से इनकार किया है कि यह (हिजाब) धर्म का अनिवार्य हिस्‍सा है. कुरान में कहा गया है कि एक लड़की को अपने बालों और सीने को ढंकना चाहिए. यदि कुरान में इसका जिक्र नहीं होता तो हम इसे नहीं पहनते. यदि कुरान में इसका उल्‍लेख नहीं होता तो हम इसके लिए इतना 'संघर्ष' नहीं करते.  '

इस मुस्लिम स्‍टूडेंट ने कहा, 'शिक्षा हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है. यह ऐसा मसला है जिसे स्‍थानीय स्‍तर पर सुलझाया जाना चाहिए था लेकिन इसने अब सियासी और सांप्रदायिक रंग ले लिया है. आज बड़ी संख्‍या में स्‍टूडेंट हिजाब पहनने का अपना अधिकार खो रहे हैं, ऐसे में कई पेरेंट्स अपनी बेटियों को कॉलेज जाने की इजाजत नहीं देंगे. जब हमारे देश ने हमें अधिकार दिया है, जब संविधान ने हमें अधिकार दिया तो हाईकोर्ट इससे इनकार क्‍यों कर रहा है?' इस छात्रा ने कहा, 'हमने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के कदम पर फिलहाल विचार नहीं किया है. हमें इस बारे में फैसला अभी करना है लेकिन हम कॉलेज नहीं छोड़ेगे.वेह में अनपढ़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपनी परीक्षाओं की तैयारी करनी है. हम अपने दम पर यह तैयारी करेंगे यह पूरी तरह से अन्‍याय है. हिजाब महत्‍वपूर्ण है और हमारे धर्म का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है. '

- ये भी पढ़ें -

* होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री
* PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
* "Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले

पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्‍वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com