विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

राज्यसभा में जाकर 'आम आदमी' की आवाज बनना चाहते हैं कुमार विश्वास

राज्यसभा में जाकर 'आम आदमी' की आवाज बनना चाहते हैं कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि वह राज्यसभा और लोकसभा में से कहीं से भी पार्टी का प्रतिनिधत्व करना चाहते हैं, लेकिन राज्यसभा का विषय पहले आ रहा है, इसलिए उनका कहना है कि वे उच्च सदन में जाकर अपनी बात रखना चाहते हैं।

एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में विश्वास ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं तो दोनों जगह जाना चाहता हूं। राज्यसभा पहले आ रही है इसलिए मैं चाहता हूं कि वहां जाऊं। मैं राज्यसभा में जाना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि मैं वहां जाकर अपनी बात रखूं।'

विज्ञप्ति के अनुसार, AAP नेता ने कहा कि पार्टी के पास तीन सीटें भी हैं। अगर पार्टी चाहेगी कि मैं पिछली बार की तरह लोकसभा में जाऊं तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं। लोकसभा चुनाव 2019 में हैं, जिसमें अभी वक्त है, इसलिए मैं चाहता हूं कि उच्च सदन में जाकर विभिन्न विषयों पर अपनी और पार्टी की बात रखूं।

भ्रष्टाचार की लड़ाई में बड़ी भूमिका के बारे में एक सवाल के जवाब में विश्वास ने कहा कि अण्णा हजारे के ही आंदोलन से यह विमर्श का विषय बना। उन्हें देखकर हजारों लाखों लोग रोए। लोगों के मन में करुणा जागी, भ्रष्टाचार समाप्ति घर-घर का विमर्श बना।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, कुमार विश्वास, राज्यसभा, लोकसभा, Rajya Sabha, Kumar Vishwas, AAP, Lok Sabha