विकास दुबे (Vikas Dubey) एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है. एक याचिका वकील अनूप प्रकाश अवस्थी ने दाखिल की है. उनकी याचिका में दो जुलाई को हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसवालों की हत्या और इसके बाद विकास दुबे व उसके साथियों की पुलिस मुठभेड़ की कोर्ट की निगरानी में CBI/ NIA या SIT से जांच कराने की मांग की गई है.
एक अन्य याचिका पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज ( PUCL) ने दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह की मुठभेड़ एक गंभीर अपराध है और यह पूरे समाज के खिलाफ अपराध है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति के गठन की मांग की गई है. जो यूपी में होने वाले मुठभेड़ों और आपराधिक राजनीतिक सांठगांठ के बारे में जांच करे.
दिल्ली के वकील अनूप प्रकाश अवस्थी द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि विकास दुबे और उनके सहयोगियों की हत्या के परिणामस्वरूप पुलिस की कार्रवाई पुलिस-अपराधी और नेताओं के गठजोड़ के महत्वपूर्ण गवाह को खत्म करने के लिए की गई. याचिका में कहा गया है कि यूपी फर्जी मुठभेड़ों के लिए कुख्यात है. ऐसा लगता है कि दुबे 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद गायब हो गया.
विकास दुबे के घर को ध्वस्त कर सभी साक्ष्य नष्ट कर दिए गए थे. दुबे द्वारा 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में इस्तेमाल किए गए अत्याधुनिक हथियारों की जांच की जानी चाहिए कि उन्हें ये हथियार कैसे मिले.
VIDEO: विकास दुबे के साथ उसके राज भी मारे गए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं