विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

ईडी के समक्ष पेश होने के लिए विजय माल्या ने मांगा और समय

ईडी के समक्ष पेश होने के लिए विजय माल्या ने मांगा और समय
विजय माल्या (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इस समय ब्रिटेन में मौजूद शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वह आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपये के लोन मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने ईडी के सामने पेश होने के लिए अप्रैल तक का समय मांगा।

ईडी ने माल्या को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 18 मार्च को मुंबई में उसके सामने निजी तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया था।

संबंधित घटनाक्रम में सरकार ने साफ किया कि बैंकों से माल्या के समूह की कंपनियों को दिये गये कुल 9000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की पाई पाई वसूली जायेगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘उनका मामला बहुत स्पष्ट है। प्रत्येक सरकारी एजेंसी, चाहे कर विभाग हो या जांच एजेंसी हो, जहां भी उन्होंने कानून तोड़ा है, उन पर कठोर कार्रवाई होगी। जहां तक बैंकों की बात है तो वे उनसे जो पाई पाई वसूल सकते हैं, वसूलेंगे।’’ वह नई दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्‍क्लेव में पूछे गये इन प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे कि सरकार माल्या से धन वसूलने के लिए क्या कर रही है।

ईडी ने कहा कि एजेंसी के अफसर विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और माल्या के पत्र में बताये गये कारणों और उनके जवाब का अध्ययन कर रहे हैं और इस बारे में जल्द अंतिम निर्णय करेंगे कि उनके अनुरोध को माना जाए या नहीं।

माल्या दो मार्च को ब्रिटेन रवाना हो गये थे। कुछ दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने उनके समूह की कंपनियों से करीब 9000 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ बैंकों की याचिका पर सुनवाई की थी। मुंबई में किंगफिशर हाउस की नीलामी गुरुवार को नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि कानून संबंधी आशंकाओं और 150 करोड़ रुपये की अत्यधिक राशि होने की वजह से कोई बोली नहीं लगी।

मुंबई में घरेलू हवाई अड्डे के पास विले पार्ले इलाके में 17000 वर्ग फुट की जगह पर बने इस भवन की नीलामी सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और बिना किसी सफलता के करीब एक घंटे में समाप्त हो गयी।

ईडी ने पिछले साल दर्ज सीबीआई प्राथमिकी के आधार पर माल्या और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला हाल ही में दर्ज किया था।

एजेंसी अब निष्क्रिय पड़ी किंगफिशर एयरलाइन्स के वित्तीय ढांचे की भी जांच कर रही है और लोन हासिल करने के लिए किसी तरह की रिश्वत का भुगतान होने या नहीं होने का भी पता लगाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय माल्‍या, शराब कारोबारी, प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, लोन डिफॉल्टर, Vijay Mallya, Liquor Baron, Enforcement Directorate, ED, Vijay Mallya Loan Default Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com