विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2021

जल्दबाजी में चढ़ने के चक्कर में ट्रेन के साथ घसीटने लगा युवक, गार्ड और RPF के जवान ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी

रेलवे के गार्ड श्री पाल यात्री को बचाने के चक्कर में खुद भी अपना संतुलन खो बैठे और प्लेटफॉर्म पर गिरकर घसीटाने लगे. इसके बाद आरपीएफ जवान श्री कनौजिया रेलवे गार्ड और यात्री को अपनी तरफ खींच लिए, जिससे तीनों की जान बच पाई.

रेलवे ने ट्वीट करके कहा है कि तीनों लोग सुरक्षित हैं.

मुंबई:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक यात्री रेलवे गार्ड और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान की बदौलत बाल-बाल बच गया. चलती ट्रेन से घसीटते हुए युवक की जान बचाने के चक्कर में एक समय तो रेलवे गार्ड की भी जान पर बन आई, जब वह युवक को खींचने के चक्कर में खुद ही अपना संतुलन खो बैठा. लेकिन उसी रफ्तार से आरपीएफ के जवान ने भी अपनी सूझ-बूझ से यात्री और रेलवे गार्ड को बाहर की तरफ खींच लिया. दोनों को ट्रेन से घसीटने से बचा लिया. इस मामले में रेलवे ने कहा है कि तीनों लोग सुरक्षित हैं.

यह घटना बीती रात प्लेटफॉर्म पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज देखकर पता चला कि एक युवक (यात्री) मुंबई-मंगलुरु स्पेशल ट्रेन भागकर पकड़ने की कोशिश कर रहा है, जब ट्रेन अपनी रफ्तार में प्लेटफॉर्म से निकलने ही वाली थी. लेकिन संतुलन खोने की वजह से यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया. वो ट्रेन के साथ घसीटाने लगा. यात्री को ट्रेन से घसीटता हुआ देख आरपीएफ कांस्टेबल नरसिंह कनौजिया दौड़ते हुए आए और रेलवे गार्ड जितेंद्र पाल उस आदमी को बचाने के लिए ट्रेन से उतर गए.

इस बीच काफी दूर तक प्लेटफॉर्म पर ही युवक ट्रेन के साथ घसीटता हुआ दिख रहा है. रेलवे के गार्ड पाल यात्री को बचाने के चक्कर में खुद भी अपना संतुलन खो बैठे और प्लेटफॉर्म पर गिरकर घसीटाने लगे. इसके बाद आरपीएफ जवान कनौजिया रेलवे गार्ड और यात्री को अपनी तरफ खींच लिए, इसी बीच सूचना मिलते ही ट्रेन भी रोक दिया गया, जिससे तीनों की जान बच पाई. बाद में रेलवे गार्ड फिर से ट्रेन में सवार हो गए. इस घटना पर मध्य रेलवे ने एक ट्वीट करके कहा है "घटना में दो नायक हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com