पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए आज राज्यसभा में बीजेपी सांसद रूपा गांगुली रो पड़ीं. बीरभूम जिले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या के बाद क्षेत्र में कम से कम आठ घरों में आग लगा दी गई, इसके परिणाम स्वरूप महिलाओं और नाबालिगों सहित 8 लोगों की मौत हो गई. रूपा ने कहा कि बंगाल में हालात रहने लायक नहीं है, उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की. न्यूज एजेंसी ANI ने बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के हवाले से कहा, ' हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं. वहां बड़े पैमाने पर हत्याएं हो रही हैं. लोग पलायन कर रहे हैं. राज्य अब रहने के लायक नहीं है.'
संसद के उच्च सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए रूपा ने राज्य सरकार पर साजिशकर्ताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'बंगाल में लोग बोल नहीं सकते. हत्यारों को तृणमूल सरकार संरक्षण ले रही है. कोई ऐसा दूसरा राज्य नहीं है जहां चुनाव जीतने और सरकार बनने के बाद इतनी अधिक संख्या में लोग मारे गए हों. हम इंसान हैं, हम पत्थरदिल वाली राजनीति नहीं करते.'
इस बीच बीरभूम हिंसा मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. ममता बनर्जी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपने के अनुरोध को खारिज करने के बाद कलकत्ता HC ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है. बता दें कि बीरभूम में मंगलवार को भीड़ ने आठ लोगों को जिंदा जला दिया था.बंगाल सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल अब इस मामले को सीबीआई को सौंपेगा. मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर भारद्वाज की कलकत्ता HC की खंडपीठ ने सीबीआई को 7 अप्रैल तक प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. वहीं इस मामले पर बनर्जी ने कहा है कि अगर आरोपितों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनका पता लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम हिंसा मामले में बोगटुई गांव का दौरा भी कर चुकी हैं. इस दौरान ममता ने कहा, 'बहाने नहीं, जो भी जिम्मेदार हैं, उनकी गिरफ्तारी चाहती हूं.' ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि आधुनिक बंगाल में इतनी बर्बरता हो सकती है. मां और बच्चे मारे गए. 'एक बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
- ये भी पढ़ें -
* साबरमती में गांधी आश्रम की पुनर्विकास योजना पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
* "RLD को 25 लाख वोट मिले, इतने में तो कई राज्यों में बन जाती हैं सरकारें : जयंत चौधरी
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं