एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख (Chief Of Air Staff) नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा सह वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल भदौरिया वायुसेना के नए चीफ होंगे. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा 20 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. पहले इसी दिन एयर मार्शल भदौरिया भी रिटायर हो रहे थे, लेकिन सरकार ने उनके रिटायरमेंट को नजरअंदाज कर वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया. अहम बात यह है कि थल सेना और नौसेना की तरह वायुसेना में सरकार ने किसी सीनियर के रहते जूनियर को चीफ बनाने का ऐलान नहीं किया है, बल्कि एयरचीफ धनोवा के बाद भदौरिया ही वायुसेना में सीनियरमोस्ट हैं. एयर मार्शल भदौरिया दो साल तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना के प्रमुख बने रहेंगे.
नेशनल डिफेंस अकादमी में अपने बैच के टॉपर रहे एयर मार्शल भदौरिया 1980 से लड़ाकू विमान के पायलट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. अपने 39 साल के करियर में उन्हें 28 तरह के विमान उड़ाने का अनुभव है. भदौरिया को परम विशष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायुसेना मेडल जैसे कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है.
वायुसेना के बेहतरीन पायलट में शुमार एयर मार्शल भदौरिया टेस्ट पायलट भी रहे हैं. उन्हें 4250 घंटे उड़ान का अनुभव भी है. फ्रांस से जब 36 राफेल खरीदने का फैसला लिया गया तो उस वक्त वे कोस्ट नेगोशिएशन कमेटी के प्रमुख थे. हाल ही में जब जुलाई महीने में फ्रांस में भारत और फ्रांस के वायुसेना के बीच युद्धाभ्यास हुआ था तब उन्होंने फ्रांस में राफेल विमान भी उड़ाया था. राफेल विमान उड़ाने के बाद एयर मार्शल भदौरिया ने कहा था कि ये दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू विमान है. इसके आने से भारत चीन और पाकिस्तान दोनों से मुकाबला कर पाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं