वसुंधरा राजे का दावा राजस्थान में फिर लहराएगा भाजपा का परचम

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने बुधवार को कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में फिर  (BJP) का परचम लहराएगा और पार्टी कार्यकर्ता इतिहास रचेंगे.

वसुंधरा राजे का दावा राजस्थान में फिर लहराएगा भाजपा का परचम

वसुंधरा राजे मेवाड़ दौरे पर नाथद्वारा में लोगों को संबोधित कर रही थीं (फाइल फोटो)

जयपुर:

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने बुधवार को कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में फिर (BJP) का परचम लहराएगा और पार्टी कार्यकर्ता इतिहास रचेंगे. हालांकि उन्होंने एक बार फिर कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव में अभी दो साल हैं और उनके मेवाड़ दौरे को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे राज्य के मेवाड़ इलाके के दौरे के दूसरे दिन नाथद्वारा में लोगों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग मेरे इस कार्यक्रम को राजनीतिक रूप देना चाह रहे हैं, मैं उनसे यह बात जरूर कहना चाहूंगी कि आने वाला समय भाजपा का ही है. अब राजस्थान में भाजपा का ही परचम फहरेगा.''उन्होंने कहा कि देश में जनता फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने को आतुर है.

"चाहने से कुछ नहीं होता...": भाजपा में सीएम पद के दावेदारों पर वसुंधरा राजे का बयान

राजे ने कहा कि यह कार्यक्रम चुनाव का आगाज नहीं है. चुनाव में तो अभी दो साल हैं और वह सिर्फ लोगों का दुख-दर्द बांटने आई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘चारभुजा नाथ से 2003 में हमने परिवर्तन यात्रा शुरू की थी. राज्य के इतिहास में पहली बार भाजपा को विधानसभा चुनाव में 120 सीटें मिलीं.''

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद जब हमने चारभुजा का आशीर्वाद लेकर सुराज संकल्प यात्रा शुरू की तो भाजपा को 163 सीटें मिलीं जो राजस्थान के इतिहास में इससे पहले किसी भी दल को नहीं मिली थी.'' राजे ने चारभुजा के बाद द्वारकाधीश और एकलिंग जी मंदिर के भी दर्शन किये. इससे पहले वह उदयपुर जिले के गांव ब्राह्मणों का खेरवाड़ा में विधायक धर्म नारायण जोशी के भाई, उदयपुर में पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी, पूर्व सांसद महावीर भगोरा और पूर्व मेयर गोविंद सिंह टांक के निधन पर संवेदना व्यक्त करने गईं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"पोस्टर की राजनीति में भरोसा नहीं", वसुंधरा राजे का बयान



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)