विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

Live Uttrakhand polls 2017: उत्तराखंड में 3 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान

Live Uttrakhand polls 2017: उत्तराखंड में 3 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान
उत्तराखंड में वोटिंग...
देहरादून:

उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, इसमें 74 लाख से ज्यादा मतदाता चुनाव में खड़े 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर देंगे. कर्णप्रयाग सीट पर 12 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कान्वासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण वहां स्थगित हो गए चुनाव के कारण प्रदेश की 70 में से 69 सीटों पर ही मतदान हो रहा है. प्रदेश में आज 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता 628 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे. कर्णप्रयाग सीट पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने अब 9 मार्च की नई तारीख घोषित की है. मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस सहित करीब 30,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मियों के अलावा करीब 60,000 मतदान कर्मियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है. प्रदेश में इन विधानसभा चुनावों में पहली बार तीन विधानसभा क्षेत्रों, हरिद्वार जिले के भेल रानीपुर, उधम सिंह नगर के रूद्रपुर तथा देहरादून जिले के धर्मपुर, में वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके जरिये मतदाता खुद यह देख सकेंगे कि उनका वोट उसी प्रत्याशी को गया है, जिसके लिए उन्होंने ईवीएम पर बटन दबाया था.

@4.13 - उत्तराखंड में 3 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान

@3.00 - उत्तराखंड में 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान

@1.06- मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धर्मपुर के बूथ नंबर 45 पर मतदान किया...

harish rawat


@11.44- उत्तराखंड में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान

@11.05- बाबा रामदेव हरिद्वार में बूथ नंबर 106 पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरी प्रमाणिकता से अपना राजधर्म निभा रहे हैं.

baba ramdev
@9.10-
uttrakhand polls
@8.58 - कांग्रेस-बीजेपी के लिए नाक की लड़ाईउत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बागियों की मौजूदगी से मुकाबले दिलचस्प

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड चुनाव 2017, मतदान, उत्तराखंड में वोटिंग, Uttarakhand, Uttarakhand Polls 2017, Voting In Uttarakhand, Khabar Assembly Poll 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com