विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2022

बीजेपी में टिकट के लिए नहीं, राष्ट्रवाद के लिए आई हूं : NDTV से बोलीं अपर्णा यादव

अपर्णा यादव ने कहा कि लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं टिकट के लिए बीजेपी आई हूं. सपा में मेरा टिकट नहीं कट रहा था. मैं बीजेपी में राष्ट्रवाद के लिए आई हूं. मुलायम सिंह यादव मेरे पिता हैं इसलिए उनसे आशीर्वाद लिया. मैं पूरे चुनाव में बीजेपी का प्रचार करूंगी, मैं चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी नहीं आई हूं.

अपर्णा यादव ने हाल ही में समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है...

नई दिल्ली:

 यूपी में मतदान से कुछ समय पहले ही मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav ) ने सपा को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में अपर्णा यादव ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी हूं इसलिए बीजेपी में आई हूं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित थी. लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं टिकट के लिए बीजेपी आई हूं. सपा में मेरा टिकट नहीं कट रहा था. मैं बीजेपी में राष्ट्रवाद के लिए आई हूं. मुलायम सिंह यादव मेरे पिता हैं इसलिए उनसे आशीर्वाद लिया. मैं पूरे चुनाव में बीजेपी का प्रचार करूंगी, मैं चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी नहीं आई हूं.

इससे पहले अपर्णा यादव ने कहा था कि मैंने राष्ट्रवाद के कारण भारतीय जनता पार्टी को चुना है. भारतीय जनता पार्टी ने देश को विकास की राह पर तेजी से बढ़ाने के साथ ही देश में संस्कारों को बनाए रखने का काम किया है. उन्होंने कहा नव भारत के नव निर्माण के इस संकल्प में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस संकल्प में रंग भरने का काम करूंगी. उन्होंने कहा कि आगे आगे विचार चलते हैं और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों के कारण आज मैं इस पार्टी का हिस्सा हूं.

बता दें कि  यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने अपनी सधी प्रतिक्रिया दी थी. अपर्णा यादव की मुलायम सिंह से आशीर्वाद लेती हुई वायरल तस्वीर से सियासी संदेश निकालने के बीजेपी की रणनीति पर अखिलेश यादव ने कहा था कि ये काम हम भी कर सकते थे. हम भी दूसरे परिवार के लोगों को ले सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. दरअसल, बीजेपी (BJP) का काम ही परिवार में झगड़ा कराने का है, समाज में झगड़ा कराने का है. अपर्णा को समझाने-बुझाने और चुनाव लड़ाने के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के वक्त आना-जाना लगा रहता है. पूर्व सीएम ने कहा,  समाज में जो पैदा करे खाई, वही भाजपाई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com