कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद जताई प्रसन्नता, ये बातें बोल गये अमेरिकी सांसद...

सांसद एंडी लेविन ने शुक्रवार को कहा, ‘यह देखकर खुशी हुई कि प्रदर्शन के एक साल से भी अधिक समय बाद भारत में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाएगा'

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद जताई प्रसन्नता, ये बातें बोल गये अमेरिकी सांसद...

अमेरीकी सांसद ने कृषि कानून वापस लेने के ऐलान पर जताई प्रसन्नता ( फाइल फोटो)

वाशिंगटन :

अमेरिकी सांसद एंडी लेविन ने भारत में तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, जिसे लेकर पिछले साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से घर लौटने की अपील की. 

कब खत्म होगा किसान आंदोलन? सिंघु बॉर्डर पर बैठक टली, आगे की रणनीति पर कल होगी चर्चा

सांसद एंडी लेविन ने शुक्रवार को कहा, ‘यह देखकर खुशी हुई कि प्रदर्शन के एक साल से भी अधिक समय बाद भारत में तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाएगा. यह प्रमाण है कि जब भारत और दुनियाभर में कामगार एक साथ आ जाते हैं तो वे कॉरपोरेट हितों को हरा सकते हैं और प्रगति कर सकते हैं.'गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्र को दिए संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कानून किसानों के फायदे के लिए थे लेकिन वह जनता से क्षमा चाहते हैं कि सरकार किसानों के एक वर्ग को राजी नहीं कर सकी.

सिंघू बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक आज, 45 किसान संगठनों के नेता रहेंगे मौजूद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)