विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

UP Polls: गाजीपुर में शराब और पैसे बांटते पकड़े गए बीजेपी मंडल अध्यक्ष

गाजीपुर के जमानियां जनपद में बीजेपी मंडल अध्यक्ष को मतदान से पहले शराब और पैसे बांटते पकड़ा गया है. इस मामले में कुल तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है.

UP Polls: गाजीपुर में शराब और पैसे बांटते पकड़े गए बीजेपी मंडल अध्यक्ष
गाजीपुर में शराब और पैसे बांटते पकड़े गए बीजेपी मंडल अध्यक्ष
लखनऊ:

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) में आज के मतदान से पहले कई नेता-कार्यकर्ता जगह आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते दिखे. गाजीपुर के जमानियां जनपद में बीजेपी मंडल अध्यक्ष को मतदान से पहले शराब और पैसे बांटते पकड़ा गया है. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जमानियां शाहजी कुआं के पास जमानियां जनपद गाजीपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नितेश निगम और रोहित कुमार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गिरफ्तार किया है.

ये सभी चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए शराब और रुपया बांट रहे थे. इनके पास से शराब की पांच पेटियां बरामद हुई हैं. इसके साथ ही 60,700  रुपये भी बरामद किए गए हैं.   इसके साथ भाजपा चुनाव चिह्न के चार पैकेटों मे कुल चालीस स्टीकर भी बरामद हुए हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हो रही है. 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं. मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं. वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था. यहां पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे. 

ये VIDEO भी देखें-  "जातियों के गणित पर हो रहे हैं चुनाव": ओपी राजभर ने भाजपा पर भी साधा निशाना 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com