समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के एक वक्त बेहद क़रीबी रहे पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का लखनऊ उत्तर से टिकट काट दिया गया है. यहां से तेज़तर्रार युवा नेता 28 साल की पूजा शुक्ला को मैदान में उतारा है. लखनऊ कैंट से राजू गांधी, लखनऊ मध्य से रविदास महरोत्रा, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पश्चिम से अरमान और बख्शी का तालाब से गोमती यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.
'बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज., शतक पूरा होने में एक कम', अखिलेश यादव का BJP और CM योगी पर तंज
पार्टी ने अभी सरोजिनी सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसके अलावा उन्नाव की बांगरमऊ सीट से मुन्ना अल्वी, रायबरेली की बछरावां सीट से श्याम सुंदर भारती, सुल्तानपुर की इसौली सीट से ताहिर खान और बांदा जनपद की बबेरू सीट से विशंभर यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है. गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को इस बार समाजवादी पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं