विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

मॉकड्रिल में सांकेतिक दंगा‍इयों के हाथ में पकड़ाए भगवा झंडे, मचा बवाल

मॉकड्रिल में सांकेतिक दंगा‍इयों के हाथ में पकड़ाए भगवा झंडे, मचा बवाल
इलाहाबाद: इलाहाबाद में पुलिस द्वारा मॉकड्रिल के दौरान एक तरफ पुलिस और दूसरी तरफ सांकेतिक दंगाइयों के हाथ में केसरिया झंडे पकड़ाये जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने और गृह सचिव से स्पष्टीकरण दिये जाने की मांग की है।

इलाहाबाद में हुई मॉकड्रील के दौरान दंगाई बने लोगों के हाथ में केसरियां झंडे थे जिन्हें पुलिस द्वारा खदेड़ते हुए दिखाया गया था। प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) अशोक मुथा जैन से संवाददाताओं को बताया, ‘मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और ड्रिल के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे होंगे, अगर कुछ ऐसा है तो इस मामले में वह लोग देखेंगे।’

बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. चन्द्र मोहन ने इलाहाबाद में हुई मॉकड्रिल के दौरान सांकेतिक रूप से दंगाइयों के हाथ में केसरियां झंडा पकड़ाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘भगवा देश की पवित्रता से जुड़ा हुआ है उसे सांकेतिक दंगाइयों के हाथ में केसरिया झंडा पकड़ाया जाना भगवा का अपमान है।’

उन्होंने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए और गृह सचिव इसके लिए स्पष्टीकरण दें। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जिस ढंग से मॉकड्रिल के दौरान सांकेतिक दंगाइयों के हाथ केसरिया झंडा दिया गया। यह प्रदेश की सपा सरकार को खुश करने का प्रयास है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
मॉकड्रिल में सांकेतिक दंगा‍इयों के हाथ में पकड़ाए भगवा झंडे, मचा बवाल
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com