विज्ञापन

संभल में उपद्रवियों ने जो ईंट पुलिसकर्मियों पर फेंकी, उनसे बनी चौकी पर उकेरा भगवान कृष्ण का ये उपदेश

पिछले वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने संभल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकियों के निर्माण की योजना बनाई थी.

संभल में उपद्रवियों ने जो ईंट पुलिसकर्मियों पर फेंकी, उनसे बनी चौकी पर उकेरा भगवान कृष्ण का ये उपदेश
मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है. रविवार को इसका उद्घाटन किया गया. इस पुलिस चौंकी को बनाने में उन ईंटों का भी इस्तेमाल किया गया है. जिनका इस्तेमाल उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान किया था. संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने बनी है. पिछले वर्ष नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का रविवार को 8 वर्षीय एक बच्ची के हाथों से उद्घाटन कराया गया.

संभल के प्राचीन नाम पर चौकी का नाम

चौकी का नाम संभल के प्राचीन नाम पर रखा गया है. पुराणों में संभल को सत्यव्रत के नाम से पहचाना जाता है. चौकी के प्रवेश द्वार पर महाभारत की आकृति उकेरी गई है और भगवान कृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देते दिखाई दे रहे हैं. संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में 8 वर्षीय गुनगुन कश्यप ने फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया. पिछले वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने संभल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकियों के निर्माण की योजना बनाई थी.

चौकी पर कृष्ण का अर्जुन को दिया उपदेश अंकित

योजना के तहत 28 दिसंबर को संभल थाना क्षेत्र स्थित शाही जामा मस्जिद के पास सत्यव्रत पुलिस चौकी का शिलान्यास किया गया था और रामनवमी के दिन चौकी का उद्घाटन किया गया. इस पुलिस चौकी का निर्माण करीब 100 दिन में पूरा हुआ है. चौकी पर भगवान कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र के युद्धस्थल पर अर्जुन को दिए गए उपदेश ‘यदा, यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत' का संदेश भी अंकित है. इसके साथ ही दो मंजिला पुलिस चौकी में सैटेलाइट टावर, जिला नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं.  

मस्जिद के सामने चौकी बनने से मुस्लिम भी खुश

इस दौरान मुस्लिम समाज के कई लोगों ने संभल के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.  मुस्लिम युवक जिया ने कहा, "एसपी और डीएम साहब का हमने स्वागत किया है, क्योंकि सत्यव्रत चौकी बनी है, जिसकी हमें बहुत खुशी हुई. यहां पर चौकी का होना बहुत जरूरी था. चौकी बनवाने में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बहुत मदद की. मुस्लिम समुदाय के 25 लोगों ने एसपी और डीएम साहब का स्वागत किया. पुलिस चौकी बनने से हमें बहुत फायदा मिलेगा, सारे विवादों का अब निपटारा होगा."

मोहम्मद मोहसिन ने भी पुलिस चौकी बनने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सत्यव्रत चौकी का बनना बहुत जरूरी था. हमें इस पर खुशी हुई और हमने इसका स्वागत किया. प्रशासन के लोग हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए हम प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. एक अन्य स्थानीय मोहम्मद समीर ने बताया, "हमारे सहयोग के लिए सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ है. हम हर वक्त प्रशासन के सहयोग में हैं और आगे भी बने रहेंगे. यह बहुत ही खुशी की बात है."

संभल में हुई हिंसा में थी 4 लोगों की मौत

पिछले वर्ष 24 नवंबर को कोर्ट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हुए थे. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया था कि यहां शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बनाई जा रही है हालांकि जिलाधिकारी ने इस आरोप से इनकार किया था.

(भाषा, आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: