विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2012

गुस्से में आईएएस को 'बदतमीज़' कह बैठे आजम

लखनऊ: यूपी सरकार के मंत्री आजम खान ने आईएएस अफसरों की एक बैठक में अपने विशेष सचिव को बदतमीज कह डाला। इतना नहीं दो अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गुस्साए मंत्रीजी ने अपने आईएएस अधिकारी को झिड़का भी।

इस बैठक में आजम खान उनके विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी के बैठक में शामिल न होने से बुरी तरह नाराज थे। जब मंत्री ने दोनों अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित होने की वजह पूछी, तब उनके विशेष सचिव ने उन्हें बताया कि दोनों अधिकारी व्यस्त हैं और दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए गए।

इस पर आजम बोले, क्या चीफ सेक्रेटरी सरकार से ऊपर है। और जब विशेष सचिव ने जवाब देना चाहा तब आजम खान ने कहा, 'बकवास करते हो आप, चुप रहिये, बदतमीज़ कहीं का...'। इसके बाद आजम खान ने बैठक को स्थगित कर दिया।

जब आजम खान से इस बारे में मीडियाकर्मियों से जानना चाहा तब उनका कहना है कि अधिकारियों में अनुशासन नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि जब यह बैठक पहले ही निर्धारित थी तब इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होना अनुशासनहीनता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, अधिकारी को गाली, आईएएस को गाली, Azam Khan, Abuses IAS Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com