UP Election : लखनऊ की सीटों पर ये हैं बीजेपी के उम्मीदवार, अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा के बेटे आउट

UP Election: लंबी माथापच्ची के बाद लखनऊ की सभी 9 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने अब तक 215 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

UP Election : लखनऊ की सीटों पर ये हैं बीजेपी के उम्मीदवार, अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा के बेटे आउट

UP Election : अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा के बेटे को नहीं मिला टिकट

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट जारी की है. इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. लखनऊ की सभी 9 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने अब तक 215 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी दोनों को ही टिकट नहीं दिया गया है. वहीं अब भी करीब 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है. मंत्री स्वाति सिंह का इस बार टिकट काटा गया है. उनकी जगह ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को सरोजिनी नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं स्वाति सिंह के पति को भी टिकट नहीं दिया गया है. दोनों ही पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे. 

UP चुनाव: BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 50 विधायकों की हो सकती है छुट्टी

बीजेपी द्वारा जारी नई लिस्ट के अनुसार महोली से शशांक त्रिवेदी, सिधौली (अजा) से मनीष रावत, भगवन्तनगर से आशुतोष शुक्ला, सीतापुर सीट से राकेश राठौर गुरु, मलिहाबाद (अजा) से जया देवी, सरोजनी नगर से राजेश्वर सिंह, बक्शी का तलब से योगेश शुक्ला, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से डॉ.नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन “गोपाल”, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, मोहनलालगंज (अजा) से अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य, गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी, जहानाबाद सीट से राजेंद्र पटेल और चित्रकूट सीट से पार्टी ने चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट दिया है.

बीजेपी ने यूपी में उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट....

किसे कहां से मिला टिकट :
1. महोली से शशांक त्रिवेदी
2. सीतापुर से राकेश राठौर गुरु
3. सिंधौली से मनीष रावत
4. भगवंतनगर से आशुतोष शुक्ला
5. मलिहाबाद से जया देवी
6. बख्शी का तलाब से योगेश शुक्ला
7. सरोजनी नगर से राजेश्वर सिंह
8. लखनऊ पश्चिम से अंजली श्रीवास्तव
9. लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा
10. लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल
11. लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता
12. लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक
13. मोहनलालगंज से अमरेश कुमार
14. ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य
15. जहानाबाद से राजेंद्र पटेल
16. गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी
17. चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विधानसभा चुनाव 2022 : यूपी के उम्मीदवारों पर बीजेपी का मंथन