भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बगावत कर बीजेपी में आईं कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह को पार्टी ने रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है जबकि हाल ही में इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईपीएस असीम अरुण कन्नौज से पार्टी प्रत्याशी होंगे. रिया शाक्य को बिधुना (ओरैया) से उतारा गयाा है, रिया के पिता ने हाल ही में सपा ज्वॉइन की है.इस सूची में पार्टी ने 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, इनमें 15 महिलाएं हैं. इसके साथ ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 194 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने पहली सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। https://t.co/JSyLu6qcVc
— BJP (@BJP4India) January 21, 2022
घोषित की गई सूची में हाथरस से अंजुला माहौर और सादाबाद से रामवीर उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी क्रम में सिरसागंज से हरिओम यादव व कासगंज से देवेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है. तिलहर से सलोना कुशवाह, ददरौल से मानवेंद्र सिंह, पलियाा से हरविंदर रोमी साहनी, लखीमपुर से योगेश वर्मा, हरगांव से सुरेश राही, महमूदाबाद से आशा मौर्य, छिबरामऊ से अर्चना पांडे, इटावा से सरिता भदौरिया, महाराजपुर से सतीश महाना और माधौगढ़ से मूलचंद्र निरंजन बीजेपी प्रत्याशी होंगे. ज्ञात हो कि भाजपा ने गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं