इसी महीने से शुरू उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) को लेकर बीजेपी की तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी (PM Narendra Modi) की दूसरी बड़ी वर्चुअल रैली 4 फरवरी को आयोजित की जा रही है. यह रैली दोपहर डेढ़ बजे होगी. रैली के जरिये 5 जिलों मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा को कवर किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर 5 फरवरी को यूपी के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र लखनऊ कार्यालय में जारी किया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 23 विधानसभा क्षेत्रों में पीएम की वर्चुअल रैली होगी. 122 लोकेशन (स्थानों) पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. बीजेपी की कोशिश वर्चुअल माध्यम से बीस लाख लोगों तक पहुंचने की है.
चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी उत्तर प्रदेश के लिए 5 फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेगी. संकल्प पत्र लखनऊ पार्टी ऑफ़िस में जारी किया जाएगा. संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी संभव है.
यूपी में कुल 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
वीडियो: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के किस नेता को कहा 'पिद्दी' और क्यों नहीं लड़ रहे हैं पडरौना से चुनाव?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं