विज्ञापन
This Article is From May 27, 2021

UP Corona Update: कोरोना की चपेट में आकर 188 और लोगों की मौत, 3 हजार से ज्यादा नए मरीज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.

UP Corona Update: कोरोना की चपेट में आकर 188 और लोगों की मौत, 3 हजार से ज्यादा नए मरीज
उत्तर प्रदेश में सामने आए 3 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले.(फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19900 हो गई है. सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा 15 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई है, इसके अलावा फर्रुखाबाद तथा मेरठ में 14-14, वाराणसी में आठ और प्रयागराज में सात मरीजों की मृत्यु हुई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 3278 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 6995 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 206 नए मरीज गोरखपुर में मिले हैं. इसके अलावा सहारनपुर में 199, गाजियाबाद में 169, वाराणसी में 166 और मेरठ में 164 तथा आगरा में 22 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.4 हो गया है और 30 अप्रैल के बाद से अब तक राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 81.26% की गिरावट आई है. प्रसाद ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 58270 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 34508 मरीज घर में अलग रहकर इलाज करा रहे हैं.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में तीन लाख 45 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक कोविड-19 टीके की एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं. इस बीच प्रदेश के हापुड़ जिले में कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ने लगे है और बुधवार को इससे एक पीड़ित की मौत हो गयी . उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था.

आंकड़ों के अनुसार हापुड़ में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच संक्रमितों का इलाज चल रहा है. दूसरी ओर प्रदेश के आगरा जिले के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि जिले के 596 गांव अब संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले के 94 गांवों में संक्रमण के मामले बने हुये हैं.

गंगा के किनारे शवों को दफनाने का अंतहीन सिलसिला, बता रहे हैं अजय सिंह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com