विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2020

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती
अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है. मेघवाल ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. उन्होंने दो बार कोरोना टेस्ट कराया. पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन दूसरी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है.

अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट किया, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.' राजस्थान से एक और सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से बीजेपी सांसद है. पिछले दिनों मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया था, जहां वह एक पापड़ का प्रचार करते हुए यह दावा कर रहे थे कि इसको खाने से कोरोना से बचाव होगा. हालांकि उन्हें इस पापड़ को 'वोकल फॉर लोकल' मुहिम के तहत जारी किया था लेकिन इस वीडियो के चलते उन्हें खासा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com