फाइल फोटो
नई दिल्ली:
उधमपुर में बीएसएफ की बस पर बुधवार को हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए और 14 घायल हुए। इस पर आज बीएसएफ के डीजी ने कहा कि बीएसएफ ने हमले का करारा जवाब दिया। बस में सिर्फ एक ही हथियारबंद जवान था, जिसने एक आतंकवादी को मार गिराया।
डीजी ने आगे कहा कि बीएसएफ बहादुरी के साथ लड़ी। आतंकी बस में घुसना चाहते थे। अगर जवान रॉकी न होते, तो कोई नहीं बचता। उनकी पूरी बंदूक खाली हो गई थी, एक भी गोली नहीं बची।
उन्होंने कहा, इस इलाके में 20 साल से कोई हमला नहीं हुआ था। हमारे पास उधमपुर हमले के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी नहीं थी।
डीजी ने आगे कहा कि बीएसएफ बहादुरी के साथ लड़ी। आतंकी बस में घुसना चाहते थे। अगर जवान रॉकी न होते, तो कोई नहीं बचता। उनकी पूरी बंदूक खाली हो गई थी, एक भी गोली नहीं बची।
उन्होंने कहा, इस इलाके में 20 साल से कोई हमला नहीं हुआ था। हमारे पास उधमपुर हमले के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी नहीं थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएसएफ की बस पर हमला, उधमपुर, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर, आतंकी हमला, Terrorist Attack On Bsf Bus, Udhampur, Bsf, Jammu-kashmir, Terrorist Attac, Sanruli