जहाज को श्रीलंका जाने की तैयारी कर रहे भारतीय नौसेना
नई दिल्ली:
शनिवार सुबह तक श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद
मछुआरों को दी गई है चेतावनी
590 किलो मीटर रफ्तार से चलने वाली रोनू अगले चौबीस घंटे में और खतरनाक हो सकता है जिससे आज रात भयंकर बारीश हो सकती है। इन इलाकों में रहने वाले मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे फिलहाल समुद्र में न जाए। एनडीआरएफ की चार टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी आपातकालीन हालात से निपट सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोनू, श्रीलंका, राहत सामग्री, भारतीय नौसेना, जहाज, Ronu, Sri Lanka, Relief Materials, Indian Navy, Ship