विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

ट्रक-बस में टक्कर, दो लोगों की मौत और 25 घायल

ट्रक-बस में टक्कर, दो लोगों की मौत और 25 घायल
तस्वीर प्रतीकात्मक है.
जोरहाट: जोरहाट जिले के लूरूकीहाट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर एक ट्रक और बस की टक्कर हो जाने पर दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

गुवाहाटी जा रही बस और तिनसुकिया जा रहे ट्रक के बीच यह टक्कर शुक्रवार रात लगभग 11 बजे हुई. बस में कम से कम 28 यात्री बैठे थे.

दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल 25 लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने कहा कि बाद में इनमें से छह लोगों को दिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित किया
गया. दोनों ही वाहनों के चालक घायल हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बस-ट्रक की टक्कर, Truck-bus Collision, सड़क दुर्घटना, Assam